305 मोबाइल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
फरक्का के समशेरगंज थाना पुलिस ने 305 मोबाइल फोन के साथ अब्दुल शेख (35) नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचनाएं मिली थीं कि बैरोतीपाड़ा में अकील शेख के बंद घर में अनजान लोग आ-जा रहे हैं। इस पर थाना अधिकारी सुब्रत घोष ने सदल बल के साथ छापेमारी की, जिसमें अब्दुल शेख को पकड़ा गया। उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप, मोटरसाइकिल, एटीएम और पैन कार्ड बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने इस कार्रवाई की जानकारी प्रेस वार्ता में दी।
फरक्का.समशेरगंज थाना पुलिस ने 305 मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता में फरक्का एसडीपीओ शेख समशुद्दीन ने बताया कि समशेरगंज थाना के आईसी सुब्रत घोष को कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के बैरोतीपाड़ा में अकील शेख नामक व्यक्ति के बंद घर में अनजान लोग आ-जा रहे हैं. इसके बाद बीते शुक्रवार की रात आईसी ने सदल-बल के साथ बैरोतीपाड़ा में छापेमारी की और 305 मोबाइल, लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, एटीएम एवं पैन कार्ड के साथ अब्दुल शेख (35) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
