20 को सभी स्कूलों में मनाये जायेंगे तिथि भोज सह जन्मोत्सव : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, मुखियाओं, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व पंचायत सेवकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की.

By SANU KUMAR DUTTA | August 18, 2025 5:08 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, मुखियाओं, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व पंचायत सेवकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. 20 अगस्त को आयोजित तिथि भोज सह जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्त ने बताया कि इस बार तिथि भोज सह जन्मोत्सव बैगलेस डे के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन बच्चे स्कूल में बैग नहीं लाएंगे. सभी विद्यालयों में विज्ञान-आधारित प्रोजेक्ट बच्चों से बनवाए जायेंगे. साथ ही उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जायेगा, जिनमें से चुनिंदा पेंटिंग सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शित किये जायेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में शुगर बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और क्लब्स का गठन किया जाए. परख 2.0 के तहत शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग और टीचिंग ओरियंटेशन कराये जाएं. दो अक्तूबर से हर दो महीने में 50 बच्चों की टीम को कोलकाता भेजा जायेगा, जहां वे रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि और बंगाल के हेरिटेज से परिचित होंगे. बैठक में स्वास्थ्य को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए. उपायुक्त ने कहा कि 25 अगस्त से जिले के सभी घरों में कालाजार से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा. बच्चों को स्कूल असेंबली में कालाजार की जानकारी दी जायेगी, ताकि वे परिवार और ग्रामीणों को जागरूक कर सकें. प्रभावित गांवों में मच्छरदानी वितरित किये जायेंगे. प्रत्येक माह 24 तारीख को रक्तदान शिविर आयोजित होगा. उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जायेगा. मुखियाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी. पांच सितंबर को जिले के 100 स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने तिथि भोज के साथ अन्य शैक्षिक मानकों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है. उन्होंने बताया कि पाकुड़ सदर अस्पताल में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों में सांस्कृतिक विकास और स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है