कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों ने पूरी की रायशुमारी, हुए रवाना
टीम ने नगर परिषद के वार्ड नंबर-एक और छह में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
पाकुड़. पाकुड़ जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन के लिए हो रही रायशुमारी पूरी हो गयी. गुरुवार को पर्यवेक्षक अब्दुल खालिक के नेतृत्व में टीम ने नगर परिषद के वार्ड नंबर-एक और छह में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके पूर्व बुधवार की शाम को पर्यवेक्षकों ने जिले के पत्रकारों से भी मुलाकात की. रायशुमारी के बाद जिले में पहुंची कांग्रेस पर्यवेक्षकों की टीम गुरुवार को रवाना हो गयी. टीम में एआईसीसी ऑब्जर्वर सह असम के पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पीसीसी ऑब्जर्वर सह मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुलतान अहमद शामिल थे. पांच सितंबर को पाकुड़ पहुंची टीम ने जिले के सभी प्रखंडों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सात दिनों तक चली रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षकों के सामने जिलाध्यक्ष के लिए कुल आठ नाम सामने आये. इनमें से वर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के साथ अन्य लोगों ने भी जिलाध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. एआईसीसी ऑब्जर्वर अब्दुल खालिक ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की गयी. इस दौरान कुछ लोगों ने अपना नामांकन भी दाखिल किया है. वहीं टीम के सामने आठ लोगों के नाम लिखित और मौखिक रूप से सामने आये हैं. सभी नामों पर विचार के बाद रिपोर्ट पार्टी को सौंपी जाएगी. इसके बाद जिला अध्यक्ष के नाम पर पार्टी फैसला करेगी.
जिले में चर्चा का बाजार रहा गर्म :
कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर जिले में चर्चा का बाजार गर्म रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान जिला अध्यक्ष ही पार्टी की कमान जिले में फिर से संभाल सकते हैं, ऐसी चर्चा है. हालांकि अन्य लोगों ने भी जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
