हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा में मनाया गया पोषण माह

लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मंगलवार को हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | September 23, 2025 4:46 PM

लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मंगलवार को हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड में पोषण माह कार्यक्रम हुआ. लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य पोषण ग्रामों व पंचायतों को सक्रिय करना, मोटापे का समाधान, चीनी-तेल की खपत कम करना और स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना है. मौके पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार सही पोषण देश रोशन के नारे लगाए गये. इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं. वहीं, हिरणपुर के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. बीइओ सुधा कुमारी ने कहा कि आदि कर्मयोगी आंदोलन का लक्ष्य 2030 तक गांवों को विकसित बनाना है. बच्चों को हम हैं आदि कर्मयोगी की शपथ दिलाई गयी, छह बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया. बेगलेस डे के तहत खेल और मूवी दिखाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है