200 टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण
कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के प्रति सजग रहते हैं, उसी प्रकार टीबी संक्रमण के प्रति सजग रहने की जरूरत है.
पाकुड़. प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र योजना के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया. एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ समीर अल्फेड मुर्मू, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किट का वितरण किया. उपाधीक्षक ने बीमारी से बचने के उपाय व संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के प्रति सजग रहते हैं, उसी प्रकार टीबी संक्रमण के प्रति सजग रहने की जरूरत है. देश में टीबी संक्रमण से मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. वहीं यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ केके सिंह ने कहा कि यदि मरीज उपचार को लेकर गंभीर रहे और संतुलित आहार ले ले तो पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है. उन्होंने टीबी रोगियों के लिए सहायक वातावरण की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही जनता से इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को त्यागने का भी आग्रह किया. बताया कि शुरू किए गए 100 दिनों के टीबी उन्मूलन 2025 तक भारत को टीबीमुक्त बनाने की दिशा में प्रगति में तेजी लाना है. इस ओर उपायुक्त के निर्देश पर पहल की जा रही है. मौके पर सुशांत कुमार दुबे, गौरव कुमार, राकेश कुमार, मिठुन पाल, डॉ आदित्य रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
