अब किसानों को धान बिक्री की पूरी राशि मिलेगी एकमुश्त : अभिषेक
राज्य सरकार ने धान खरीद प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लागू किया है. नयी व्यवस्था के तहत अब किसानों को धान बिक्री की पूरी राशि एकमुश्त सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी.
पाकुड़ नगर. किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और भुगतान प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार ने धान खरीद प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लागू किया है. नयी व्यवस्था के तहत अब किसानों को धान बिक्री की पूरी राशि एकमुश्त सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी. यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भुगतान दो किश्तों में किया जाता था, जिससे दूसरी किश्त में देरी होने पर किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बताया कि यह ऐतिहासिक कदम किसानों के हित में है. इससे भुगतान में होने वाली देरी समाप्त होगी और किसान धान का उचित मूल्य समय पर प्राप्त कर सकेंगे. जिले के सभी खरीद केंद्रों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित पैक्स एवं खरीद केंद्रों पर धान बिक्री के लिए अवश्य पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं किसान पंजीकरण विवरण साथ लेकर आएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
