जेजेएस कॉलेज में 15 अक्तूबर तक जुलाई सत्र में नामांकन

इग्नू अध्ययन केंद्र 87017, जनजातीय डिग्री कॉलेज मिहिजाम के कॉर्डिनेटर डॉ. पूनम कुमारी ने बताया कि जुलाई सत्र 2025 के नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा कार्यक्रमों में इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।

By UMESH KUMAR | October 5, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, मिहिजाम. जनजातीय डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के कॉर्डिनेटर डॉ. पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुलाई सत्र 2025 में नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा के विभिन्न कार्यक्रमों में इच्छुक शिक्षार्थी ऑनलाइन इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नामांकन कर सकते हैं. नामांकन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आने पर ईमेल के माध्यम से ignou.ac.in पर सीधे संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. दूसरी ओर, जनवरी सत्र 2025 में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 कर दी गई है. किसी भी विशेष जानकारी के लिए कार्यदिवसों में जेजेएस डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित अध्ययन केंद्र 87017 से संपर्क किया जा सकता है. बढ़ी हुई नामांकन तिथि के बारे में स्थानीय कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं तथा परामर्शदाता शबनम खातून, संजय कुमार सिंह और नवल किशोर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई नामांकन तिथि का लाभ उठाकर छात्र समय की बचत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है