नप सुपरवाइजर व छठ पूजा समिति ने किया छठ घाट का निरीक्षण
पोखर का पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए स्नान और अर्घ्य अर्पण में असुविधा हो सकती है.
पाकुड़ नगर. नगर परिषद के सुपरवाइजर विवेक कुमार ने गुरुवार को टीनबंगला स्थित छठ पोखर का निरीक्षण किया. आगामी छठ पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष उदय लखवानी, सचिव रवि जायसवाल, बापी बर्मन मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि पोखर का पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए स्नान और अर्घ्य अर्पण में असुविधा हो सकती है. साथ ही पोखर के आसपास साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की जरूरत पर भी चर्चा की गयी. पूजा समिति ने बताया कि हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु छठ व्रत के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है. नगर परिषद अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर छठ पूजा समिति के सुझावों को गंभीरता से सुना और शीघ्र सफाई अभियान चलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
