मुर्शिदाबाद पुलिस ने भारी हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद के बहरामपुर थाना पुलिस ने फरक्का में भारी मात्रा में हथियार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी मजीद इकबाल खान के अनुसार, गुप्त सूचना पर बस स्टैंड पर छापेमारी में 15 मैग्जीन, 8 पिस्टल, 12 जिंदा गोलियां, 2 मोबाइल और 6000 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में जहाबुल मंडल, मोकुल मंडल और बगदाद मंडल शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि ये हथियार मुंगेर से रामपुरहाट होते हुए बाजार में बेचे जाने वाले थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी सुशांत राज बंशी, आईसी उदय शंकर घोष भी मौजूद थे।
प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एएसपी मजीद इकबाल खान ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहरामपुर बस स्टैंड पर छापेमारी की गई. इस दौरान 15 मैग्जीन, 8 पिस्टल, 12 जिंदा गोलियां, 2 मोबाइल और छह हजार नगद रुपयों के साथ मुर्शिदाबाद के जहाबुल मंडल, मोकुल मंडल और बगदाद मंडल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, ये हथियार मुंगेर से रामपुरहाट होते हुए बाजार में खपाने के लिए लाए जा रहे थे. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी सुशांत राज बंशी, आईसी उदय शंकर घोष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
