पाकुड़िया प्रखंड में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को नागों की देवी व भगवान शिव की मानस पुत्री मां मनसा की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई.
पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को नागों की देवी व भगवान शिव की मानस पुत्री मां मनसा की पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई. रविवार को श्रद्धालुओं ने नदी एवं तालाब से जल लाकर मां मनसा की प्रतिमा और कलश स्थापित की. देर शाम पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को बलि के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ. मोंगलाबांध के ग्रामीण श्रीकृष्ण पाल, पंजाबी पाल, लखींद्र पाल, राजकुमार पाल आदि ने बताया कि रविवार की रात पुजारी की उपस्थिति में संधि पूजा की गई. कहा कि प्रतिवर्ष प्रत्येक घरों में प्रतिमा या कलश स्थापना कर श्रद्धापूर्वक मां मनसा की पूजा की जाती है. सच्चे मन से मां मनसा की आराधना करने पर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पूजा के दौरान पूरे गांव में धार्मिक माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
