विधायक निसात आलम ने किया ग्रामीण इलाकों का दौरा
ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पेयजल, सड़क, म्यूटेशन, चापाकल, नाली-निकासी समेत कई मूलभूत समस्याएं रखीं.
पाकुड़. पाकुड़ विधायक निसात आलम ने सदर प्रखंड अंतर्गत चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, उदयनारायणपुर पंचायत के विक्रमपुर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पेयजल, सड़क, म्यूटेशन, चापाकल, नाली-निकासी समेत कई मूलभूत समस्याएं रखीं. वहीं महिलाओं ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशि नहीं मिलने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक निसात आलम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी हर समस्या मेरी प्राथमिकता है. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ़ बकुल, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शहनाज़ बेगम, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
