मंत्री दीपिका पांडे सिंह पहुंची पाकुड़, कांग्रेसियों ने किया स्वागत
पाकुड़ नगर. स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे पाकुड़ पहुंचीं.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे पाकुड़ पहुंचीं. स्थानीय परिसदन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. स्वागत करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, सोशल मीडिया झारखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर नलीन मिश्रा और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज थे. स्वागत के बाद मंत्री और कांग्रेस नेताओं के बीच संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. पार्टी की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, रोजगार के अवसर और पेयजल आपूर्ति को लेकर भी नेताओं ने मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के माध्यम से इनके समाधान के लिए प्राथमिकता से कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार तेज करना और जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
