महेशपुर पुलिस ने दो वारंटी को भेजा जेल

महेशपुर. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय से निर्गत गैर जमानती दो वारंटी नारायणपुर गांव निवासी कलम हांसदा और सामपुर गांव निवासी जीवन कुनाई को गिरफ्तार किया गया है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 20, 2025 6:27 PM

महेशपुर. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के न्यायालय से निर्गत गैर जमानती दो वारंटी नारायणपुर गांव निवासी कलम हांसदा और सामपुर गांव निवासी जीवन कुनाई को गिरफ्तार किया गया है. महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने एएसआई काली प्रसाद साहा के साथ मिलकर बुधवार की अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि दोनों के विरुद्ध थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. महेशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है