जिले में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा, दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु

जिले में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा, दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु

By RAGHAV MISHRA | August 17, 2025 5:47 PM

प्रतिनिधि,पाकुड़. रविवार को जिला मुख्यालय समेत बागतीपाड़ा, राजापाड़ा, विषहरीतल्ला, और तलवाडंगा जैसे कई मुहल्लों में मां मनसा देवी की पूजा की गई. महिला और पुरुष भक्तों ने कतार में लगकर देवी की आराधना की और उनसे सांपों से सुरक्षा और अन्य आशीर्वाद की प्रार्थना की. बागतीपाड़ा में पुजारी रामू राय ने पारंपरिक तरीके से पूजा संपन्न कराई. ग्रामीणों के अनुसार, मां मनसा देवी के प्रति लोगों में गहरी आस्था है और दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं. मान्यता है कि देवी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. यहां ब्रिटिश काल से ही मनसा पूजा हो रही है, जिसमें पुजारी आग के शोले पर चलते हैं, जो देवी के प्रति उनकी भक्ति और समर्पण को दर्शाता है. माना जाता है कि इस हठ योग से देवी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. मनसा पूजा के दौरान भक्त देवी मनसा से सांपों से सुरक्षा का आशीर्वाद मांगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है