कागजात की कमी से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्रक्रिया प्रभावित

जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स चालक एसोसिएशन की मांग पर जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश से रेलवे ऑटो स्टैंड परिसर में विशेष कैंप आयोजित किया गया, जिसमें ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन और चालकों के लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। हालांकि कागजात की कमी के कारण कोई कार्य नहीं हो सका। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कुछ शोरूम द्वारा अधूरे कागजात उपलब्ध कराने और अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत की, जिसे उपायुक्त और परिवहन अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने चालकों को लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और ड्रेस कोड नियमों की जानकारी दी। कैंप में पाकुड़ समेत आसपास के प्रखंडों से कई चालक और मालिक शामिल हुए।

By SANU KUMAR DUTTA | September 15, 2025 7:05 PM

ऑटो-ईरिक्शा के रजिस्ट्रेशन व चालकों के लाइसेंस का लगा था कैंप अधूरे कागजात उपलब्ध कराने पर एसोसिएशन ने शोरूम पर की कार्रवाई की मांग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने डीसी से शिकायत करने की कही बात नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स चालक एसोसिएशन की विशेष मांग पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सोमवार को रेलवे ऑटो स्टैंड परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में ऑटो-ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन, चालकों के नए लाइसेंस बनाने और सुधार की प्रक्रिया पूरी की जानी थी. कैंप में जिला पथ सुरक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, मोटरयान निरीक्षक सूरज कुमार, अमित कुमार, अजहद अंसारी सहित परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. रितेश कुमार ने चालकों और मालिकों को लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी और ड्रेस कोड के नियमों से अवगत कराया. हालांकि कागजात की कमी के कारण इस कैंप में कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस का कार्य नहीं हो सका. एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि जिले के कई ऑटो-ई-रिक्शा शोरूम खरीदारों को अधूरे कागजात उपलब्ध कराते हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे शोरूम को चिन्हित कर उपायुक्त, परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त से शिकायत की जाएगी. एसोसिएशन के सचिव अनिकेत गोस्वामी ने कहा कि परिवहन कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी चालक अपनी निर्धारित वर्दी तैयार कर रहे हैं और तय तिथि से ड्रेस कोड में नजर आएंगे. कैंप में पाकुड़ के अलावा हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा समेत विभिन्न प्रखंडों के चालक और मालिक शामिल हुए. इस दौरान मोनी कुमार सिंह, शब्बीर हुसैन, सुशील साहा, सादेकुल शेख, हसीबुल शेख, राहुल रजक, शुभंकर सरकार, बलराम हरिजन, महावीर सरकार, मोनु भगत, मनोज मंडल, छोटू भगत, दिलवर हुसैन, कालू शेख, मोहम्मद अलीम शेख समेत दर्जनों चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है