खेलो झारखंड का जिलास्तरीय प्रतियोगिता शुरू
झारखंड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ द्वारा आयोजित खेलो झारखंड 2025-26 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला स्तरीय स्टेडियम में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के साथ सफलता की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद करता है तथा ऐसे आयोजन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ द्वारा आयोजित खेलो झारखंड 2025-26 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम, बैंक कॉलोनी में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पाकुड़ पीयूष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उपायुक्त ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलो झारखंड खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े मंच पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रथम आएंगे, वे रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और अनुशासन के साथ सफलता हासिल करने का सही मंच उपलब्ध कराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
