बॉटम: पंडालों में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की रखें अलग-अलग कतार

दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। डीसी मनीष कुमार और एसपी निधि द्विवेदी ने पूजा पंडालों के निर्माण, महिला-पुरुष के लिए अलग आवागमन, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, अश्लील गानों पर प्रतिबंध और सामाजिक मीडिया पर सतर्कता के निर्देश दिए। साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, आग-नियंत्रण, सुरक्षा जांच व यातायात व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को देने और कानून को अपने हाथ में न लेने की सलाह दी गई। सभी संबंधित अधिकारियों और समितियों को व्यवस्थित और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

By SANU KUMAR DUTTA | September 18, 2025 6:56 PM

दुर्गापूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, बोले डीसी-एसपी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता और एसपी निधि द्विवेदी की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्य, पूजा समिति के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने सभी से सहयोग बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में न लें. उपायुक्त ने पूजा पंडाल पूर्व-चिन्हित स्थलों पर ही बनाने, पंडालों में महिला-पुरुष के लिए अलग आवागमन व्यवस्था रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने के निर्देश दिए. संबंधित विभागों को साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, कूड़ेदान की व्यवस्था करने और खराब लाइट की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए गए. उन्होंने विसर्जन रूट का पालन करने और अंतिम समय में फेरबदल न करने को कहा. एसपी ने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से होती रही है और इस बार भी इसे सुरक्षित तरीके से मनाया जाएगा. उन्होंने पूजा समितियों को सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, अश्लील गानों पर रोक लगाने और विसर्जन जुलूस में डीजे का प्रयोग न करने का निर्देश दिया. केवल सांस्कृतिक व भक्ति संगीत की अनुमति होगी. पंडालों में महिलाओं के लिए अलग कतार, फर्स्ट एड किट, पेयजल और सूचना केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. मेला या झूले लगाए जाने वाले स्थानों पर सुरक्षा जांच अनिवार्य होगी. बैठक में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, अग्निशमन की उपलब्धता, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रवेश-निकास मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, पहचान पत्र और सफेद टोपी पहनने के लिए वालंटियर्स को निर्देशित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. सभी थाना प्रभारियों को विसर्जन स्थल और रूट चार्ट का सत्यापन करने तथा पुलिस बल की उपस्थिति में ही जुलूस संचालित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी, महेशपुर एसडीपीओ सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है