युवाओं को सही दिशा व जानकारी देना आवश्यक : एसपी

महेशपुर. तेलियापोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पुलिस विभाग की ओर से स्टूडेंट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 9, 2025 7:33 PM

महेशपुर. तेलियापोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पुलिस विभाग की ओर से स्टूडेंट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी निधि द्विवेदी ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एंटी-ड्रग्स, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था. पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सवाल पूछे. एसपी ने कहा कि युवाओं को सही दिशा और जानकारी देना आवश्यक है, ताकि वे समाज निर्माण में अहम योगदान दे सकें. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश साहा, केएन पांडेय, संजय कुमार, शिमा, रिया कुमारी, निर्भरा श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी, अभिषेक, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है