बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए अवसर देना जरूरी : डीडीसी
पाकुड़. फेस नामक संस्था की ओर से बच्चों में नई ऊर्जा और व्यक्तित्व विकास को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पाकुड़. शहर के रवींद्र भवन में मंगलवार को फेस नामक संस्था की ओर से बच्चों में नई ऊर्जा और व्यक्तित्व विकास को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, संस्था निदेशक ऋतु पांडे ने किया. इसमें हिरणपुर व पाकुड़ के 110 सरकारी विद्यालयों में से 28 विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं को कविता वाचन, संगीत, नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम, नयी शिक्षा नीति, जल समस्या, नशा के परिणाम आदि विषयों पर अपना वक्तव्य रखा. डीडीसी ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देना जरूरी है. मौके पर संस्था के सचिव ने कहा कि वित्तीय मदद से जिले के दो प्रखंडों के 110 सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के शैक्षणिक, बौद्धिक तथा व्यक्तित्व विकास को लेकर संस्था काम कर रही है. संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के कौशल विकसित करने के लिए जागरूक किया जाना है. बच्चों को प्रभावी संचार, समझकर अंग्रेजी व हिंदी में पढ़ने और लिखने, गणितीय समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, बोर्ड सदस्य रतन सिंह, चंचल झा, देव ज्योति बर्नजी, रिया दास आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
