दीपावली को लेकर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश

एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी व समीक्षा. कोयला चोरी रोकने को लेकर नियमित छापेमारी का आदेश दिया.

By BINAY KUMAR | October 10, 2025 10:28 PM

पाकुड़ नगर. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में माह अगस्त में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गयी तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही धनतेरस और दीपावली के दौरान चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बैंक, एटीएम और ज्वेलरी दुकानों के आसपास पैदल एवं बाइक गश्त बढ़ाने तथा विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बाइक एवं साइकिल से हो रही तस्करी पर नियमित छापामारी अभियान चलाने को कहा गया. वहीं, अवैध पत्थर एवं बालू उत्खनन तथा परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स के साथ संयुक्त अभियान जारी रखने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला अत्याचार एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रत्येक माह स्कूलों और कॉलेजों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने को कहा. इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस की जांच के साथ ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. नो-एंट्री अवधि में प्यादपुर पुल एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों की भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी को लेकर लिखित परीक्षा ली गयी, जिसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा दहेज प्रताड़ना, भ्रूण हत्या एवं भ्रूण जांच से संबंधित धाराओं पर प्रशिक्षण भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है