युवाओं को कौशल के महत्व के बारे में दी गयी जानकारी

पाकुड़. मेरा युवा भारत के तहत मंगलवार को आर्कटिक कंप्यूटर एकेडमी में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | July 15, 2025 6:28 PM

पाकुड़. मेरा युवा भारत के तहत मंगलवार को आर्कटिक कंप्यूटर एकेडमी में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. एकेडमी के निदेशक मोहम्मद शाहिद अफरीदी व अध्यापिका नाजनी खातून ने युवाओं को कौशल के महत्व के बारे में जानकारी दी. बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को हुनरमंद होना आवश्यक है. पढ़ाई से ज्ञान और सैद्धांतिक समझ विकसित होती है, लेकिन हुनर हमें समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है. यह एक ऐसा साधन है जो हमें समझदारी, सोचने की क्षमता और सामाजिक रूप से सकारात्मक बनाता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि हर युवा को अपने कौशल को निखारना चाहिए. अपने हुनर के दम पर भविष्य में रोजगार प्राप्त करना चाहिए. मौके पर स्वयंसेवक नूर आलम अंसारी, खुशबू पटवा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है