दो महिला के बैंक एकाउंट से अवैध निकासी

महिलाओं ने थाना में लिखित शिकायत की है. दोनों ही महिलाओं के बैंक एकाउंट एसबीआई डांगापाड़ा ब्रांच में ही है.

By BINAY KUMAR | October 16, 2025 11:12 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग महिलाओं के बैंक एकाउंट से अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर दोनों महिलाओं ने थाना में लिखित शिकायत की है. दोनों ही महिलाओं के बैंक एकाउंट एसबीआई डांगापाड़ा ब्रांच में ही है. डांगापाड़ा निवासी पीड़िता लीलावती देवी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 9 अक्टूबर को मेरे बैंक एकाउंट से 8 हज़ार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है, जिसकी जानकरी मुझे नहीं है. इसके अलावा बागशीशा निवासी नयन्ति देवी ने शिकायत की है कि बीते 4 अक्तूबर को मेरे बैंक खाते से 10 हज़ार रुपये की अवैध निकासी हुई है. इस संबंध में बैंक शाखा में जाकर पूछताछ करने पर किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है