फरक्का : 86 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

फरक्का. फरक्का पुलिस ने 86 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

By BIKASH JASWAL | December 1, 2025 5:38 PM

फरक्का. फरक्का पुलिस ने 86 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी जंगीपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बताया कि जंगीपुर क्राइम सेल को गुप्त सूचना मिलने के बाद रविवार को फरक्का पुलिस के सहयोग से मालदा से झारखंड जा रही एक गाड़ी को फरक्का बराज रोड स्थित दो नंबर कॉलोनी के समीप रोका गया. यहां तलाशी के क्रम में 86 किलो 250 ग्राम उत्तम किस्म का गांजा बरामद किया गया. मौके से ड्राईवर व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिला अंतर्गत साहिबगंज थाना क्षेत्र के बलकुरा गांव निवासी उकील चंद्र बर्मन (39) व उसकी पत्नी दीपिका माली बर्मन (32) गांजा झारखंड के बरहरवा की ओर ले जा रहे थे. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जंगीपुर की विशेष अदालत में पेशी के बाद सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है