अनियंत्रित होकर हाइवा पलटा, हताहत नहीं

अनियंत्रित होकर हाइवा पलटा, हताहत नहीं

By SANU KUMAR DUTTA | August 29, 2025 6:32 PM

महेशपुर. गोविंदपुर के निकट अमड़ापाड़ा-पाकुड़ कोल माइंस मुख्य सड़क पर शुक्रवार को कोयला लदा एक हाइवा पलटने की घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता और आक्रोश का माहौल उत्पन्न कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाइवा वाहन पाकुड़ साइडिंग से कोयला खाली कर वापस अमड़ापाड़ा खदान की ओर लौट रहा था, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया. इस दुर्घटना में चालक ने अपनी जान बचा ली, किन्तु स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए आरोप लगाया है कि अवैध लाइसेंस के माध्यम से तेज गति से यात्रा कर रहे चालक की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि अवैध वाहनों की सख्ती से जांच की जाये, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है