जिला से कालाजार व मलेरिया खत्म करने में दें सहयोग : डीसी
कीटनाशक छिड़काव और द्वितीय चक्र एसीडी से संबंधित सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी में प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत आयोजित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुआ.
20 अगस्त फोटो संख्या-08 कैप्शन- कार्यशाला में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ कीटनाशक छिड़काव और द्वितीय चक्र एसीडी से संबंधित सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी में प्रोजेक्ट जागृति बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत आयोजित तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुआ. कार्यशाला में एमटीएस, केटीएस, एसआइ, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एसएफडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला के समापन पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि कालाजार और मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चक्र में आइआरएस का छिड़काव संतोषजनक रहा था. आगामी छिड़काव में भी सभी कर्मी एसपी 5 प्रतिशत दवा का घरों, गोहालों और बरामदों में सुनिश्चित करें, ताकि बालू मक्खी का प्रजनन समाप्त हो सके. पाकुड़ जिला को कालाजार मुक्त घोषित किया जा सके. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि छिड़काव कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक बुखार हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच एवं इलाज कराएं. मौके पर वीबीडी कंसल्टेंट अंकित कुमार, पीरामल संस्था से प्रभास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
