बन्नोग्राम आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मंगलवार को बन्नोग्राम आंगनबाड़ी केंद्र में दर्जनों बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | August 19, 2025 5:44 PM

पाकुड़िया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मंगलवार को बन्नोग्राम आंगनबाड़ी केंद्र में दर्जनों बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सक डॉ मंजर आलम ने बताया कि जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात दोष, बीमारियां, कमी और विकास में देरी जैसी 32 सामान्य स्थितियों की जांच की जाती है, ताकि समय पर पहचान कर मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जा सके. जांच के दौरान जरूरतमंद बच्चों के बीच दवाएं वितरित की गयी. मौके पर एएनएम बबीता कुमारी, सेविका व सहायिका मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है