घाघरजानी, बड़तल्ला व सुंदरपुर पंचायत को पंचायत उन्नति सूचकांक का मिला सम्मान
हिरणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआइ 1.0) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई.
प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआइ 1.0) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ दिलीप टुडू ने किया. कार्यशाला न केवल उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि पंचायतों को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाने का रोडमैप भी था. वहीं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य, समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रभावी प्रशासन के लिए घाघरजानी, बड़तल्ला और सुंदरपुर ग्राम पंचायतों ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए. इन पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव को सम्मानित किया गया. पंचायत उन्नति सूचकांक में समय पर डाटा प्रविष्टि और सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद अभिषेक गोंड एवं लेखालिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर जियाउद्दीन शेख को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक-सह-मास्टर ट्रेनर आनंद प्रकाश ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सूचकांक न केवल पंचायतों की प्रगति को मापने का एक वैज्ञानिक तरीका है, बल्कि यह पंचायत प्रतिनिधियों को समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन, संसाधनों के कुशल प्रबंधन और बेहतर प्रशासन के लिए प्रेरित करता है. मौके पर प्रखंड कर्मी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
