मत्स्यजीवी व दुग्ध उत्पादन समितियों का करें गठन : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति एवं सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ (सिद्धकोफेड) की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | September 12, 2025 6:54 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति एवं सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ (सिद्धकोफेड) की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार की पहल सरकार के समृद्धि के तहत वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए 20 से 25 सितंबर के बीच जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. उपायुक्त ने लैंप्सों को सीएससी आईडी और झारसेवा से जोड़ने का निर्देश जिला प्रबंधक, कॉमन सर्विस सेंटर को दिया. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड से एक-एक सक्रिय लैंप्स को कृषक उत्पाद संगठन के रूप में विकसित करने और विशेष प्रकार के समितियों जैसे मत्स्यजीवी एवं दुग्ध उत्पादन समितियों के गठन के निर्देश दिये. बैठक में 2500 एमटी क्षमता वाले गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने की भी बात कही गयी. सिद्धकोफेड को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि फेडरेशन की बैठक 11 अक्तूबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है