बीएड कॉलेज में 9:50 बजे किया जायेगा ध्वजारोहण : प्राचार्य
पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज परिसर में मंगलवार को प्राचार्य डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज परिसर में मंगलवार को प्राचार्य डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9:50 बजे कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके उपरांत स्वयंसेवकों और प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा तिरंगा बाइक व साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में पहुंचेगी. देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष विशेष रूप से देशभक्ति थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में प्राचार्य ने उपस्थित कर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं. सभी से सक्रिय सहयोग की अपील की. मौके पर शंकर कुमार कुशवाहा, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, देवानंद, भागीरथी, शशिभूषण, अरविंद कुमार सिंह, सनोज कुमार, प्रदीप कुशवाहा, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
