पाकुड़ जिले में 23 दिनों में हुए पांच सड़क हादसे

लापरवाही व चूक के कारण पांच ने गंवायी जान. जानकारी के अनुसार इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत हुई है. दो घायल बताए जा रहे हैं.

By BINAY KUMAR | November 23, 2025 11:20 PM

पाकुड़. जिला मुख्यालय में नवंबर माह में अब तक पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत हुई है. दो घायल बताए जा रहे हैं. मौत मामले में जिले के सिमलॉन्ग, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण मानवीय लापरवाही जैसे- तेज गति, नशे में ड्राइविंग और यातायात नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है. जबकि उपाय के रूप में इन नियमों का पालन करना, सुरक्षित गति बनाए रखना और हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करना जरूरी है. लेकिन वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं और दुर्घटनाएं घटित होती है. डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से कार्यक्रम चलाए जाते हैं. कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है. स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग के नियमों का कड़ाई से पालन हो, इसको लेकर और प्रयास किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि परिवहन विभाग की ओर से जारी नियमों का वाहन चालक पालन करें तो सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है