दुर्गापूजा पंडालों में आग से बचाव की दी गयी ट्रेनिंग

पाकुड़िया. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर निर्माणाधीन विभिन्न पूजा पंडालों का सोमवार को निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 5:20 PM

पाकुड़िया. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर निर्माणाधीन विभिन्न पूजा पंडालों का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अग्निशमन विभाग पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं राजेश कुमार भी मौजूद रहे. टीम ने पाकुड़िया, मोंगलाबांध, फुलझिंझरी, गनपुरा सहित अन्य पूजा पंडालों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों को आग लगने पर बचाव एवं नियंत्रण को लेकर ट्रेनिंग दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी ने पंडाल में आग बुझाने के विधि प्रदर्शन किये. बताया कि आग लगने पर अफरातफरी नहीं मचानी चाहिए. उन्होंने एबीसी, बीसी व सीओ-टू सिलिंडर के उपयोग की प्रक्रिया विस्तार से समझाई. कहा कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र का होना अनिवार्य है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में आग को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने समिति सदस्यों से अपील की कि विकट परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें और भगदड़ से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है