शॉर्ट सर्किट से मुख्य डाकघर में लगी आग, इलेक्ट्रिक पैनल जला

पाकुड़. शहर के भगत पाड़ा स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार की सुबह आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि डाकघर के सभी रूम में धुआं फैल गया था.

By RAGHAV MISHRA | May 10, 2025 4:59 PM

पाकुड़. शहर के भगत पाड़ा स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार की सुबह आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि डाकघर के सभी रूम में धुआं फैल गया था. आसपास के लोगों को आग की भनक तब लगी जब डाकघर की छत से जोरदार धुआं निकलने लगा. लोगों ने इसकी सूचना उप डाकपाल को दी. उप डाकपाल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक डाकघर में लगे इलेक्ट्रिक पैनल सहित कुछ कागजात जल चुके थे. गनीमत यह रही कि समय रहते लोगों ने देख लिया, नहीं तो महत्वपूर्ण दस्तावेज जल सकता था. मामले को लेकर उप डाकपाल अनाथ दास ने बताया कि आसपास के लोगों से सुबह करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही डाकघर आया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इलेक्ट्रिक पैनल जल गया है और क्या कुछ नुकसान है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि डाकघर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. इलेक्ट्रिक पैनल जल गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. क्योंकि इलेक्ट्रिक पैनल के पास ही आग की लपटें ज्यादा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है