बल्लालपुर में तीन वाहनों की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
फरक्का. थाना क्षेत्र के बल्लालपुर के समीप एनएच-12 पर मंगलवार की देर शाम तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.
फरक्का. थाना क्षेत्र के बल्लालपुर के समीप एनएच-12 पर मंगलवार की देर शाम तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग, जुगाड़ी गाड़ी में 12 मजदूर एवं एक ट्रक तीनों वाहन फरक्का की ओर आ रहे थे. बल्लालपुर के समीप ओवरटेक करने के क्रम में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने पर बाइक ने जुगाड़ी गाड़ी मे जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन पलट गये. घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार सुमन शेख (45) व अबूतहिर शेख (18) की मौत हो गयी. दोनों पिता-पुत्र बताये जा रहे हैं. वहीं, जुगाड़ी गाड़ी पर सवार 12 में से छह मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. सभी घायलों को स्थानीय बेनियाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर तक जाम रहा. पुलिस द्वारा स्थिति संभालने के बाद ट्रैफिक सुचारू हुई. इधर, फरक्का आइसी नीलोत्पल मिश्र ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही जंगीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
