एक रुपए में किसान करा सकते हैं फसल बीमा

योजना के तहत किसान एक रुपया में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. 30 दिसंबर तक किसान अपनी फसल का बीमा के लिए आवेदन दे सकते हैं.

By BINAY KUMAR | November 30, 2025 8:47 PM

पाकुड़. झारखंड सरकार ने किसानों की फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रबी फसल के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसान एक रुपया में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. 30 दिसंबर तक किसान अपनी फसल का बीमा के लिए आवेदन दे सकते हैं. पाकुड़ जिले में फसल बीमा की जिम्मेवारी बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस को दी गयी है. किसान इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से अपने रबी फसल गेहूं, आलू, सरसों व चना का बीमा करा सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों की फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा कराने का निर्णय लिया गया है. योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कम वर्षा, विपरीत मौसम या कटाई के समय होने वाले नुकसान से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है. बताया कि फसल कटाई के 14 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रखी फसल को चक्रवात, बेमौसम वर्षा से नुकसान होने पर किसान दावा कर सकते हैं. अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या सीएससी केंद्र में जाकर अपना बीमा अवश्य करें ताकि समय रहते किसानों को लाभ से जोड़ा जा सके.

किसान 14447 पर फोन कर दर्ज कर सकते हैं शिकायत :

किसान अपनी फसल पर हुए नुकसान की शिकायत या जानकारी हेल्पलाइन नंबर 14447 या निकटतम कृषि कार्यालय व मौसमी केंद्र में संपर्क कर दर्ज कर सकते हैं. ऋणी किसानों का बीमा संबंधित संस्था स्वयं करेगी. जबकि गैर ऋणी किसान बीमा, बैंक शाखा, प्रज्ञा केंद्र, पोस्ट ऑफिस, फसल बीमा, एप या पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि व फसल बुआई से जुड़े दस्तावेज अनिवार्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है