स्थानांतरित भूमि सुधार उप समाहर्ता को दी गयी विदाई

पाकुड़ नगर. भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार का स्थानांतरण लोहरदगा में हो गया है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 22, 2025 4:39 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार का स्थानांतरण लोहरदगा में हो गया है. समाहरणालय सभागार में समारोह आयोजित कर मनीष कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी. उपायुक्त मनीष कुमार, डीडीसी आदि ने अंगवस्त्र, मोमेंटो और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उपायुक्त ने कहा कि भूमि सुधार उप समाहर्ता ने अपने कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया. उन्होंने चुनाव, नीलाम पत्र वाद सहित स्थापना कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया. उपायुक्त ने विश्वास जताया कि लोहरदगा में भी वे इसी तरह की अपनी पहचान बनाएंगे. निवर्तमान भूमि सुधार उप समाहर्ता ने भी अपने अनुभव साझा किया. कहा यहां की टीम का सहयोग हमेशा स्मरणीय रहेगा. उपायुक्त के मार्गदर्शन में सीखने का एक अवसर मिला रहा. विदाई समारोह में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है