फरक्का विधायक ने निसिंद्रा कटान का लिया जायजा

फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का-बरहरवा मुख्य मार्ग पर निसिंद्रा कटान के पास सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है.

By BIKASH JASWAL | July 17, 2025 5:29 PM

फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का-बरहरवा मुख्य मार्ग पर निसिंद्रा कटान के पास सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. एनएच 80 पर आवागमन ठप हो जाने की जानकारी मिलते ही गुरुवार को फरक्का विधायक मनीरूल इस्लाम ने कटान का जायजा लिया. विधायक मनीरूल इस्लाम ने कहा कि फिलहाल अभी कटान के ऊपर से पानी जा रहा है. आवागमन ठप है हम लोग इस पर नजर बनाए हुए हैं जो भी आवश्यक पहल होगा किया जाएगा. वहीं पूर्व विधायक मोइनुल हक भी कटाव का जायजा लेने पहुंचे. कहा कि गुमानी इलाके से पानी आने के कारण निसिंद्रा कटान को हम लोग दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर पानी कम होगा तो कटान की मरम्मत किया जाएगा, ताकि वाहनों का आवागमन ठीक से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है