गोरक्षा प्रमुख की हत्या पर जताया रोष, दी श्रद्धांजलि
गोरक्षा प्रमुख की हत्या पर जताया रोष, दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि,पाकुड़: मैंगलोर में गो रक्षा प्रमुख सुभाष रेड्डी की हत्या पर शहरकोल स्थित विहिप कार्यालय में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा की. इस दौरान घटना पर रोष जताते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यकर्ताओं ने हत्या की निंदा करते हुए घटना में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. जिला मंत्री अरविंद घोष तथा सह मंत्री विशाल भगत ने बताया कि वे हमेशा हिंदुत्व की आवाज बुलंद करते थे. कहा कि रेड्डी एक समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके बलिदान को संगठन याद रखेगा. श्री भगत ने कहा कि आज हिंदुओं के हो रहे अत्याचार काफी चिंताजनक है. मौके पर शांतनु नाथ दुबे ,सनातनी मोनू,नीरज कुमार, अशोक वर्मा, विजय जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
