बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर

हिरणपुर के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी में समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गई। बीआरसी प्रतिनिधि प्रेमसागर कुशवाहा की उपस्थिति में पठन-पाठन, शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति, अभिभावक-शिक्षक सहयोग, रेल परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन, कालाजार उन्मूलन अभियान, व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, वृक्षारोपण और बच्चों में बढ़ते नशापान जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन और स्कूल में नियमित उपस्थिति पर विशेष जोर दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक साहा एवं अभिभावक भी बैठक में मौजूद थे।

By SANU KUMAR DUTTA | September 10, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी में शिक्षक-अभिभावक बैठक समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीआरसी प्रतिनिधि प्रेमसागर कुशवाहा की उपस्थिति में विद्यालय में पठन-पाठन, शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, अभिभावक-शिक्षक सहयोग, रेल परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन, कालाजार उन्मूलन अभियान में सहयोग, व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, वृक्षारोपण का महत्व और बच्चों में बढ़ते नशापान जैसे विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही इस दौरान बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन और स्कूल में नियमित उपस्थिति पर जोर दिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक साहा एवं अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है