विश्व बुजुर्ग डे पर वृद्धों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

हिरणपुर. टैग लाइन ''अकेले नहीं हैं आप'' के साथ घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2025 5:09 PM

हिरणपुर. टैग लाइन ””अकेले नहीं हैं आप”” के साथ घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया. इसमें डालसा के सचिव सह न्यायाधीश रूपा वंदना किरो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. कार्यक्रम का संचालन इंडियन नेशनल एसोसिएशन संस्था ने किया. मुख्य अतिथि रूपा वंदना किरो ने सोनाजोड़ी स्थित वृद्धा आश्रम में एक बुजुर्ग की घटना को याद करते हुए कहा कि एक बुजुर्ग पिता की सुध नहीं ले सके, उनके तीन व्यस्क बच्चे हैं. उस बुजुर्ग को बिस्तर से गिरने गंभीर चोट लगी थी. ऐसे बच्चे किस काम का जो अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रख सकते. उन्होंने सभी से कहा कि यह भले ही एक विशेष दिन है, लेकिन बुजुर्गों का सम्मान करने वाले इंसान हमेशा खुश रहता है. बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि बुजुर्ग घर के नींव होते हैं. हमेशा इन्हें आदर सत्कार के साथ घर में देखभाल करनी चाहिए. वह परिवार हमेशा खुश रहता है, जिनके यहां बुजुर्ग का विशेष ख्याल रखा जाता है और सम्मान दिया जाता है. कार्यक्रम में बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर आइएनए संस्था के अध्यक्ष जेड एच विश्वास, सचिव माला सिन्हा एवं बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित कई बुजुर्ग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है