धोती साड़ी का वितरण यथा शीघ्र करें पूर्ण: एमओ
महेशपुर प्रखंड कार्यालय में एमओ फकरे आजम ने डीलरों के साथ बैठक की, जिसमें धोती, लूंगी और साड़ी के वितरण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, डुप्लीकेट और साइलेंट राशन कार्डधारियों का सत्यापन कर जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के साथ दो दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कड़ा आदेश दिया गया। निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एमओ ने बताया कि अयोग्य राशन कार्डधारियों के नाम हटाने से वितरण प्रतिशत प्रभावित नहीं होगा और नए पात्रों के नाम जोड़े जाएंगे। बैठक में कई डीलर मौजूद थे, जबकि अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एमओ फकरे आजम ने डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान एमओ श्री आज़म ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि धोती, लूंगी और साड़ी का वितरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसके साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए डुप्लीकेट राशन कार्डधारियों और साइलेंट कार्डधारियों का सत्यापन कर जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन अगले दो दिनों में प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया गया. एमओ ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संबंधित डीलरों के खिलाफ स्पष्टीकरण सहित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अयोग्य राशन कार्डधारियों के नाम विलोपित होने पर वितरण प्रतिशत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इससे नए पात्र राशन कार्डधारियों का नाम जल्द ही जोड़ा जा सकेगा. बैठक में अनुपस्थित डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया. मौके पर बीरेंद्र कुमार पाल, असादुल अंसारी, देवीलाल सोरेन, मिलन शेख, देव प्रसाद दत्त, रफीक खान, रविन्द्र आचार्य, साइमन हांसदा सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
