सरकारी योजनाओं की जानकारी हर नागरिक तक पहुंचाना आवश्यक : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस उत्सव केवल एक समारोह नहीं, बल्कि जनभागीदारी, विकास और आत्मगौरव का प्रतीक है.
पाकुड़ नगर. झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को उपायुक्त मनीष कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस उत्सव केवल एक समारोह नहीं, बल्कि जनभागीदारी, विकास और आत्मगौरव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर नागरिक तक पहुंचना आवश्यक है, क्योंकि जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की. यह जागरूकता रथ 29 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों का भ्रमण करेगा तथा आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी देगा. रथ रवानगी के दौरान सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार और भूषण कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
