जामताड़ा राजद के जिला संयोजक बने जिलाध्यक्ष दिनेश

जामताड़ा राजद के जिला संयोजक बने जिलाध्यक्ष दिनेश

By UMESH KUMAR | August 11, 2025 7:11 PM

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को जामताड़ा जिला राजद की बैठक अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजद के चार प्रखंड अध्यक्ष एवं दो नगर अध्यक्ष सहित जिला के क्रियाशील सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में चर्चा की गयी कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिला के सभी मतदान केंद्र पर (बीएलए) बूथ लेवल एजेंट का चयन करना है. इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए एक जिला संयोजक का चयन करना है. बैठक में उपस्थित पदधारकों एवं क्रियाशील सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव को जिला संयोजक के रूप में चयन किया. नव चयनित जिला संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि सौंपे गये दायित्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा. कहा संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है. रविवार को दूसरे गुट ने पूर्व जिलाध्यक्ष को बनाया था जिला संयोजक बता दें कि रविवार को भी एक गुट की ओर से राजद की बैठक कर पूर्व जिला अध्यक्ष भोला यादव को जिला संयोजक के रूप में चुना गया है. उक्त बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने विरोध किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है