उपायुक्त ने नीति आयोग के कार्यक्रम में की भागीदारी
पाकुड़ जिले को नीति आयोग की पहल "एआई फॉर विकसित भारत " में झारखंड के चार चयनित जिलों में शामिल करना गर्व का विषय है। इस राष्ट्रीय मंच पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। यह पहल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से आर्थिक विकास को तेज करने पर केंद्रित है और पाकुड़ की विकास यात्रा में नए अवसर खोलती है। मनीष कुमार ने इसे जिले के लिए मील का पत्थर बताया और तकनीक आधारित प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने जिलेवासियों से इस पहल में भागीदारी कर प्रगतिशील पाकुड़ के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के लिए गर्व का विषय है कि नीति आयोग की महत्वपूर्ण पहल एआई फॉर विकसित भारत द ऑपर्च्युनिटी फॉर एक्सिलरेटेड इकोनॉमिक ग्रोथ जैसे राष्ट्रीय मंच पर झारखंड राज्य से केवल चार जिलों का चयन किया गया है, जिनमें पाकुड़ भी शामिल है. इस अवसर पर पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व उपायुक्त मनीष कुमार ने किया. इस भागीदारी ने न केवल पाकुड़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया, बल्कि जिले की विकास यात्रा में नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं. नीति आयोग की यह पहल एआई जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर आर्थिक प्रगति को तेज करने पर केंद्रित है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह अवसर पाकुड़ के लिए मील का पत्थर साबित होगा और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक आधारित विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हर पाकुड़वासी के सामूहिक प्रयास, सकारात्मक सोच और विकास की निरंतर यात्रा का परिणाम है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस पहल का हिस्सा बनकर प्रगतिशील पाकुड़ के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
