डीलर धोती-साड़ी की राशि जल्द करें जमा : एमओ

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | August 13, 2025 5:38 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई. एमओ ने सभी राशन दुकानदारों को 31 अगस्त तक सोना सोबरन योजना की धोती-साड़ी प्रखंड स्थित गोदाम से उठाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, धोती-साड़ी की राशि शीघ्र जमा कर वितरण सुनिश्चित करें. वहीं, सितंबर का अनाज सौ फीसदी वितरण करें. कहा, जिस प्रकार जून, जुलाई व अगस्त का अनाज सभी राशन दुकानदारों ने समय पर वितरण किया उससे परसेंटेज अच्छा रहा. वहीं, कई राशन दुकानदारों ने डीलर कमीशन विगत आठ माह से भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और एमओ से जल्द भुगतान कराने की अपील की. मौके पर डीलर अलीमुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश भगत, भरत सोरेन, मंटू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है