डीसी ने किया शहरकोल पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

उन्होंने सचिवालय में रखी सभी अनिवार्य पंजियों, रजिस्टरों और पंचायत सुदृढ़ीकरण से संबंधित गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया.

By BINAY KUMAR | November 22, 2025 11:30 PM

पाकुड़. पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत शहरकोल पंचायत सचिवालय में रविवार को डीसी मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सचिवालय की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों और नागरिक सेवाओं की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने सचिवालय में रखी सभी अनिवार्य पंजियों, रजिस्टरों और पंचायत सुदृढ़ीकरण से संबंधित गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया. साथ ही पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन, उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति भी परखी. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विशेष रूप से भस्मक, हैंड वाश यूनिट, वाटर प्यूरीफायर, कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) बिन, ज्ञान केंद्र, मइया कक्ष, मुखिया कक्ष, पंचायत सेवक कक्ष, रिकॉर्ड रूम और सचिवालय परिसर के संपूर्ण रखरखाव और स्वच्छता की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि प्रत्येक सुविधा न केवल कार्यशील हो, बल्कि नागरिकों को सहज व गरिमापूर्ण वातावरण प्रदान करे. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत भवन सरकारी कार्यों का आधारभूत केंद्र है. कार्यालय समय के दौरान इसका बंद रहना अस्वीकार्य है. प्रत्येक कर्मचारी को समय पालन, अनुशासन और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय नागरिकों के दैनिक कार्यों से सीधे जुड़ा होता है, अतः यहां की प्रत्येक सेवा त्वरित, पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी होनी चाहिए. उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, उपलब्ध सुविधाओं के नियमित रख-रखाव, अभिलेखों के व्यवस्थित संधारण तथा आमजन की शिकायतों के समयबद्ध निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है