आम नागरिकों की समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार ने जनता दरबार लगाया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 22, 2025 5:24 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने सभी शिकायतकर्ताओं से एक-एक कर संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में जमीन विवाद, चौकीदार नियुक्ति मुद्दे, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिपुष्टि कार्यालय को उपलब्ध कराएं. कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. शिकायतों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है