डीएवी पाकुड़ ने अंडर-14 वॉलीबॉल में जीता जोनल का खिताब

पाकुड़ नगर. डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा, धनबाद में आयोजित डीएवी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पाकुड़ की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 26, 2025 5:51 PM

26 अगस्त फोटो संख्या-07 कैप्शन- स्कूल में बालिका विजेता टीम नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा, धनबाद में आयोजित डीएवी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पाकुड़ की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. 23 और 24 अगस्त को हुई इस प्रतियोगिता में राज्यभर से दर्जनों टीमों ने भाग लिया था, जिन्हें परास्त कर पाकुड़ की बेटियों ने विजयी पताका लहराया. इस जीत के साथ ही टीम का चयन आगामी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन शीतकाल में नई दिल्ली स्थित खेलगांव में होगा. मंगलवार को विद्यालय में आयोजित प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी, गोपाल विश्वास, देवी सरदार और शिक्षिका कुमारी प्रियंका की मेहनत को श्रेय दिया. टीम में जसवंती किस्कू, पूर्वाशा मंडल, श्रेया कुमारी, किरण हेंब्रम, स्नेहा टुडू, शाकम्बरी विद्यार्थी, तनीषा चक्रवर्ती, पीहू कुमारी, मधुप्रिया टुडू, गुड़िया मुर्मू, निशा फिरदौस और अनुषा अहमद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है