जिले में पेंडिंग स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण जल्द करायें पूर्ण : डीसी

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 7:08 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि लंबित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए. उन्होंने अबुआ आवास योजना को गति देने और प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए मेहनत करने पर जोर दिया. मनरेगा के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण, उसका घेरान, कुओं और आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल पाकुड़ जिला मनरेगा में तीसरे स्थान पर है. इसे पुनः प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करे. उन्होंने 25 सक्सेस स्टोरी तैयार कर साझा करने, 15वें वित्त आयोग की राशि का समुचित उपयोग, हैंडवॉश यूनिट निर्माण, पंचायतों को सुदृढ़ बनाने, धोती-साड़ी वितरण पूर्ण करने, ई-केवाईसी पर विशेष बल देने, कल्याण विभाग से साइकिल और छात्रवृत्ति का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं, सीएम पशु योजना एवं सीएम चिकित्सा अनुदान योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने, कालाजार उन्मूलन अभियान को तेज करने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर खोलने और पोषण माह की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर भी जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है