कांग्रेसियों ने जयंती पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद

पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | August 20, 2025 6:20 PM

पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि राजीव गांधी का योगदान भारत के आधुनिक निर्माण में अद्वितीय है. उनकी सोच और सपनों को साकार करना ही हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संकल्प और कर्तव्य है. मौके पर सेमिनुल इस्लाम, मुख्तार हुसैन, प्रमोद डोकानिया, असद हुसैन, शाहीन परवेज, रामविलास महतो, कृष्णा यादव, डॉ जोहरूल इस्लाम, मिथुन मरांडी, जॉनी, मोहम्मद हसन, सुमन कुमार चौबे, विश्वजीत दीक्षित, भीम सिंह, नजरुल इस्लाम, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, मोहम्मद कासिद, असीकुल शेख, शरीफ मोमिन, अजहरूद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है