अधिवक्ता सुभाष मुर्मू के निधन पर जताया गया शोक
पाकुड़ कोर्ट. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला बार एसोसिएशन भवन में शनिवार को अधिवक्ता सुभाष मुर्मू के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी.
पाकुड़ कोर्ट. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला बार एसोसिएशन भवन में शनिवार को अधिवक्ता सुभाष मुर्मू के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे. बार एसोसिएशन के सचिव ने दिवंगत अधिवक्ता के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि वे मिलनसार, मृदुभाषी और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे. उन्होंने 90 के दशक में वकालत की शुरुआत की थी. वकालत से पहले वे सहायक लोक अभियोजन (एपीपी) पद पर नियुक्त हुए थे. लंबी सेवा अवधि के बाद सेवानिवृत्त होकर पुनः बार में अधिवक्ता के रूप में जुड़ गए थे. बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे. शनिवार को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया. शोकसभा में अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन घोष, अरुण कुमार त्रिवेदी, रंजन बोस, अनूप कुमार ओझा, राजीव यादव, सिद्धार्थ शंकर आदि मौजूद थे. सभा के बाद अधिवक्ताओं ने दिनभर कार्य से अपने को अलग रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
